Bharat, Business

बर्फीले पहाड़ों से भी अब सीधे होगा वायरलेस कम्युनिकेशन,15,500 फीट की उचाई पर BSNL और भारतीय सेना ने लगाया BTS टावर

बॉर्डर एरिया में भारतीय सेना को कम्युनिकेशन में मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसएनएल ने सियाचिन वारियर्स के साथ मिलकर 15,500 फीट की उचाई पर बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन यानि BTS स्थापित किया है.

इसकी मदद से भारतीय सेना के जवान बर्फ से ढके पहाड़ों से भी सीधे वायरलेस तरीके से संवाद और जरूरत के वक़्त इमरजेंसी सिंगल रियल टाइम में फ्लैश कर पाएंगे. बीएसएनएल का ये टावर भारतीय सेना को एक हथियार की भांति सुरक्षा और मजबूती प्रदान करेगा. ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएसएनएल ने बॉर्डर क्षत्रों में भारतोय सेना के साथ मिलकर कोई उपलब्धि हासिल की हो. इससे पहले भी कंपनी कई दुर्गम इलाकों में सेना के साथ मिलकर रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है.

मोबाइल कम्युनिकेशन में मिलेगी मजबूती

BTS टावर की मदद से मोबाइल कम्युनिकेशन में जवानों को मदद मिलेगी और वे आसानी से संवाद कर पाएंगे. फिलहाल सोशल मीडिया पर सियाचिन योद्धाओं को टावर स्थापित करते हुए ली गई फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ट्विटर पर फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स नाम के अकाउंट से लिखा गया कि बीएसएनएल के सहयोग से सियाचिन वारियर्स ने 15,500 से अधिक की संख्या में तैनात सैनिकों के लिए मोबाइल संचार का विस्तार करने के लिए 06 अक्टूबर को सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के अग्रिम चौकियों पर पहली बार बीएसएनएल बीटीएस की स्थापना की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *